रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण की तैयारियां अब अंतिम रूप में है। मंदिर उद्घाटन की तारीख भी तय हो गई है। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने कैबिनेट मीटिंग की और उस मीटिंग में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। अब एक और खबर सामने आ रही है कि नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित होंगे। आज यानी शुक्रवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का औपचारिक निमंत्रण-पत्र दिया।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम आवास पर हुई इस भेंट के बाद सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज जीवन धन्य हो गया है। मन आह्लादित है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारी स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज, श्री चम्पत राय जी एवं श्री राजेंद्र पंकज जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु मुझे आमंत्रित किया है। आभार! जय जय सीताराम।”