सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। बुधवार को राजभर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पहुंचे। वहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि ‘अखिलेश यादव CM योगी और PM मोदी को रात में गुलदस्ता देते हैं।’

बता दें कि मैनपुरी में बुधवार को सुभासपा द्वारा वंचित शोषित जागरण महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे। रैली में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने हजारों की तादाद में मोबाइल टॉर्च जलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित किया और सपा पर जमकर निशाना साधा।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘अंदर की बात आप नहीं जानते हैं, अखिलेश यादव और डिंपल यादव दोनों दिन में बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं। लेकिन दोनों ही रात में जाकर योगी जी और मोदी जी को गुलदस्ता भेंट करते हैं।’ उन्होंने आजमगढ़ के आगामी चुनाव को लेकर कहा, ‘आजमगढ़ में सपा का खाता नहीं खुलेगा।’ वहीं, राजभर ने इंडिया गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘उनके लिए एक नारा है। विपक्षियों ने ठाना है, मोदी जी को 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनाना है। मध्य प्रदेश चुनाव में अखिलेश गठबंधन के बाद भी कांग्रेस को कोसते नजर आए तो वहीं कांग्रेस के नेता अखिलेश को भला बुरा कहते नजर आए। अखिलेश का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ताकत में रहेगी तो हमारी पार्टी जिंदा रहेगी कांग्रेस बढ़ेगी तो सपा खत्म होगी।’

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी सरकार ने बुधवार देर रात 15 आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर लिस्ट जारी की है। जारी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को उनके स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights