लखनऊ। यूपी एटीएस ने मंगलवार को भी पाकिस्तानी से अवैध तरीके से गौतमबुद्ध नगर आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा और पिता नेत्रपाल मीणा से पूछताछ की। कई घंटे तक चली पूछताछ में जांच अधिकारी सीमा हैदर के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। सीमा हैदर को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। हम किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हर स्थिति में यूपी में प्रतिबधता के साथ अपराध और गैर कानूनी गतिविधि को रोकेंगे। अभी जानकारी केंद्र एजेंसी और स्टेट की जांच एजेंसी ही बता पाएंगी। हमारी तरफ से यूपी में गैर कानूनी गतिविधि को नहीं होने देंगे।
बता दें कि पाकिस्तान से बिना वीजा के चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर से लगातार दूसरे दिन एटीएस ने पूछताछ की। सीमा के साथ ही उसके पति सचिन मीणा, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के दो बच्चों से भी मंगलवार को सवाल-जवाब किए गए। पूछताछ के दौरान सीमा ने जासूस होने की बात से साफ इंकार किया और सचिन से मोहब्बत होने के कारण ही भारत आने की बातें दोहराई।