उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय बड़ी खबर चर्चा में है। प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के नाम से दिल्ली पारिवारिक न्यायालय में डाली गयी एप्लिकेशन का फ्रंट पेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजा भैया द्वारा इसमें पार्टी अपनी पत्नी भानवी सिंह को बनाया है। यह पारिवारिक न्यायालय का वाद नवंबर 2022 का है जिसमें 10 मार्च 2023 को अगली तारीख की डेट लिखी है। राजा भैया क्या अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं। ऐसी चर्चा अब पूरे प्रदेश में तैरने लगी है।
Raja Bhaiya
मीडिया संस्थानों में न्यूज 18 ग्रुप ने लिखा है कि ‘राजा भैया अपनी पत्नी भानवी को देंगे तलाक! सोमवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुनवाई।’ वहीं भारत समाचार ने भी खबर लगाई और लिखा है कि ‘राजा भैया पत्नी भानवी कुमारी से लेंगे तलाक, कोर्ट में लगाई अर्जी, सोमवार को होगी सुनवाई!’ ETV भारत ने लिखा है कि पत्नी से तलाक ले रहे कुंडा विधायक राजा भइया, दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुनवाई कल।
मीडिया संस्थानों की माने तो राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह एप्लिकेशन दी है। राजा भैया ने इस तलाक की अर्जी में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी लगातार झगड़ा और कलह करती आ रहीं हैं। पिछले 27 सालों में पहली बार पति-पत्नी का यह रिश्ता अदालत पहुंच गया है। भानवी बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और साल 1995 में उन्होंने राजा भैया के साथ, सात जन्मों तक साथ निभाने का फेरा लेते हुए शादी की थी।

मीडिया संस्थानों की मानें तो एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह जो कि राजा भैया के चचेरे भाई हैं उनसे काफी दिनों से भानवी से चल रही अदावत इसका कारण बनी है। भानवी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था। तब राजा भैया ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का खुलकर समर्थन किया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights