राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा इलाके के समीप NH-52 पर भयानक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक मारुति वैन और ट्रॉले की जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई।
सभी मृतक मध्य प्रदेश से किसी शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। सभी मृतक राजस्थान के डुंगरगांव, बागरी समाज के बताए जा रहे, जिनके शवों को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटनास्थल पर अकलेरा पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के अनुसार, ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।