कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि राज्य की सात सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे, इसका मंथन करेंगे। पायलट ने दौसा से कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव जीते दीनदयाल बैरवा के साथ आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बात सही है कि उपचुनावों में जो परिणाम पूरे प्रदेश में आये वो हमारे पक्ष में नहीं रहे… उसका भी मंथन करेंगे कि आगे क्या करना है। दौसा निर्वाचन क्षेत्र से जो पार्टी की जीत हुई उसका श्रेय दौसा की जनता को जाता है।’’

पायलट ने कहा, ‘‘दौसा विधानसभा क्षेत्र के लिये जो भी संघर्ष करना होगा वो हम सब मिलकर करेंगे। इस क्षेत्र ने दशकों तक हम सब का सहयोग किया..पार्टी का गढ़ रहा और सब लोगों ने वास्तव में साबित किया है कि देश में जो नाम दौसा का है और कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, उसकी जड़ें कितनी मजबूत हैं।’’

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय अगर पार्टी के नेता और कार्यकर्तासब एकजुट नहीं रहते तो यह चुनाव इतना आसान नहीं था। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने प्रदेश में उपचुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा ने पूरी पार्टी, पूरा संगठन, पूरी सरकार, मंत्री, पूरा तंत्र सब लगाया लेकिन कांग्रेस पार्टी को दौसा उपचुनाव में जीत मिली और इस उपचुनाव परिणाम से आने वाले समय में हम सब लोगों को ताकत मिलेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights