महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राजनीति में भूमिकाएं बदलती रहती हैं और उन्हें बदलना चाहिए। मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एक दिन पहले ही कहा था कि फडणवीस 2034 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बावनकुले यदि चाहें तो मुझे 100 साल तक (मुख्यमंत्री पद पर) बनाए रख सकते हैं। वह मेरा भला चाहते हैं, लेकिन राजनीति में भूमिकाएं बदलती रहती हैं….उन्हें बदलना चाहिए, क्योंकि कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक एक पद पर नहीं रहता, इसलिए जब समय आएगा तो मेरी भूमिका बदल जाएगी।’’ राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बावनकुले ने शुक्रवार को कहा था कि फडणवीस महाराष्ट्र के अब तक के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights