देश की राजधानी दिल्ली की गरीब महिलाओं को 2500 रुपए की आर्थिक सहायता देने की शनिवार को घोषणा हो सकती है। भाजपा शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

सूत्रों की मानें तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) इस आयोजन में महिला सम्मान निधि की विधिवत घोषणा कर सकते हैं।

महिला मोर्चा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा के साथ ही डॉ अलका गुर्जर, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वंनिथा श्रीनिवासन, सांसद कमलजीत सहरावत,बांसुरी स्वराज एवं प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में घोषणा की थी कि भाजपा की सरकार बनते ही 8 मार्च को दिल्ली की गरीब महिलाओं के खाते में 2500 रुपए महीना महिला सम्मान निधि जाना शुरू हो जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी की तरफ से इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारी चल रही है। पूरी दिल्ली से करीब 10 हजार महिलाओं के कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। भाजपा की तरफ से हर मंडल से 50 से 60 महिलाओं को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि योजना की घोषणा होते ही सरकार एक वेबसाइट पोर्टल शुरू करेगी, जिससे पात्र महिलाएं अपना पंजीकरण करा सकें। सरकार ने इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है।

सूत्रों का यह भी दावा है कि प्रधानमंत्री के संकल्प को देखते हुए भाजपा सरकार कुछ महिलाओं के खाते में इस मौके पर 2500 रुपए की राशि ट्रांसफर कर सकती है। इसके लिए शनिवार को कार्यक्रम में फॉर्म भरवाने की योजना है।

2500 रुपए महीने की यह राशि वीपीएल कार्ड धारकों को दी जाएगी और यह राशि जन-धन योजना के तहत खोले गए बैक खातों में भेजी जाएगी।

योजना की घोषणा होते ही सरकार पहले चरण में वीपीएल कार्ड धारकों का डेटा एकत्र करेगी और उनके बारे में अन्य जानकारी भी जुटाएगी, जिससे ऐसी किसी महिलाओं को यह राशि न मिल जाए,जो किसी अन्य सरकारी योजना की लाभार्थी हो। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में वीपीएल कार्ड धारकों की संख्या 13 से 15 लाख के बीच में है।

सूत्रों का कहना है कि लाभार्थियों के लिए तीन शर्तें जरूरी हैं। पहली उनकी आमदनी 3 लाख रुपए सालाना से कम हो। इसके अलावा कोई भी लग्जरी सुविधा घर में उपलब्ध न हो एवं आयकर विभाग में पंजीकृत न हो। लाभार्थी दिल्ली की निवासी हो और उनकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच हो।

महिला सरकारी नौकरी में न हो। लाभार्थी महिला को ई-पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया में आधार का इस्तेमाल होगा और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। आवेदन में पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद ही पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights