मुजफ्फरनगर। पुलवामा की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से टाउनहॉल मैदान में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को कुछ लोगों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की हुई, जिस कारण राकेश टिकैत के सिर से उनकी पगड़ी भी गिर गई। मौके पर मौजूद पुलिस और राकेश टिकैत के समर्थकों द्वारा बडी मुश्किल से उन्हें भीड से बाहर निकाला गया।
इस बात की जानकारी मिलते ही भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इस घटनाक्रम को लेकर राकेश टिकैत ने अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई, जिसमें पहले निर्णय लिया गया कि इस घटना के विरोध में भाकियू शहर में ट्रैक्टर मार्च निकालेगी, लेकिन इसी बीच भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत भी वहां पहुंचे और उन्होंने घोषणा कर दी कि शनिवार को जीआईसी मैदान में भाकियू की पंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज टाउनहॉल के मैदान में हजारों की संख्या में व्यापारी और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद राकेश टिकैत पुलिस और समर्थकों के साथ वापस चले गए और उनके आवास पर भाकियू की आपात बैठक बुला ली गई।
घटना की सूचना मिलने पर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक व बुढ़ाना के रालोद विधायक राजपाल बालियान ने राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। राकेश टिकैत के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने घोषणा की है कि शनिवार को ऐतिहासिक जीआईसी मैदान में भाकियू की पंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
आज जो भी घटना टाउनहॉल में हुई, इससे किसान बिरादरी का अपमान हुआ है। ऐतिहासिक जीआईसी मैदान में भाकियू की पंचायत में किसान-मजदूर के मान-सम्मान को बचाने के लिए एकजुट होकर शामिल होने का आह्वान करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग समाज में जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाकियू ऐसा नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसमें पूरा साथ देंगे।
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि टाउनहॉल मैदान में जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए वह पहुंचे तो वहां पर कुछ लोगों ने उनका विरोध करते हुए साजिश के तहत माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने कहा कि टाउनहॉल में एक संगठन या एक पार्टी का आयोजन नहीं था, वो सर्वसमाज का कार्यक्रम था, इसी कारण वह टाउनहॉल में गये थे। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और सभी वीडियो फुटेज भी लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन पुलिस ने दिया है।
इस मामले में सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि वह आज देहात क्षेत्र में दौरे पर थे, तभी उन्हें इस घटना का पता चला, वह तत्काल टिकैत आवास पर पहुंचे और चौधरी राकेश टिकैत से पूरे मामले की जानकारी ली। सांसद हरेंद्र मलिक ने
कहा कि राष्ट्रीय स्तर की पर्सनेलिटी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, हम पूरी तरह से टिकैत परिवार के साथ है और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग करते हैं। बुढ़ाना से रालोद विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि यह घटना निंदनीय है, ऐसा करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस सम्बन्ध में पुलिस का पक्ष रखते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जन आक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे तो रैली में मौजूद कुछ लोगों द्वारा उनका विरोध करते हुए हूटिंग की गई। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था तथा शांति व्यवस्था कायम थी। जब लोगों द्वारा उनकी हूटिंग की गई तो राकेश टिकैत खुद ही मौके से चले गए। उन्होंने कहा कि कुछ लोकल मीडिया गुप्स में राकेश टिकैत पर हमले की बात कही गई है, जिसके बाद उच्चाधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मीडिया बंधुओं ने जो कवरेज की है, उन वीडियो का अवलोकन किया गया तो उनमें किसी भी प्रकार का कोई हमला नहीं पाया गया है, इस दौरान केवल धक्का-मुक्की हुई है। वीडियो फुटेज में राकेश टिकैत की एक जगह पर पगड़ी गिरते हुए भी दिख रही है, लेकिन किसी के द्वारा उन पर हमला या उनके साथ मारपीट की बात अभी तक संज्ञान में नहीं आई है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जनपदवासियों से अपील है कि इसमें किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाई जाए और जो मौके के एविडेंस हैं, उसके अनुरूप ही इसको चलाया जाए। अगर जनपद मुजफ्फरनगर में कोई भी शांति व्यवस्था खराब करने के लिए किसी प्रकार की अफवाह फैलाता है, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कारवाई अमल में लाई जाएगी।