बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी राबड़ी देवी, आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मीसा भारती की जमीन के बदले नौकरी मामले में बुधवार (29 मार्च) फिर नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले कोर्ट ने तीनों की रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले की याचिका पर 15 मार्च को मंजूरी देते हुए आरोपियों को 50 हजार रूपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी.

इसके पहले 6 मार्च को सीबीआई की टीम लालू के पटना अवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी. जिसके बाद ईडी ने 10 मार्च को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की थी. ईडी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में 24 ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी ने ट्वीट करके बताया था कि छापेमारी में 1 करोड़ रुपये की नकदी, डेढ़ किलो से ज्यादा के सोने के गहने, 540 ग्राम सोना, अमेरिकी डॉलर समेत कई चीजें बरामद हुई.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर यह आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी के बदले उनसे जमीन ली थी. जिसको लेकर सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीबीआई ने पिछले साल इस मामले को लेकर चार्जशीट दखिल की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रेलवे की प्रक्रिया का उल्लंघन करके अवैध तरीके से नियुक्तियां की गई थी.

जानकारी के मुताबिक लालू यादव ने पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था. जिसकी वजह से सबके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को लालू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights