लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गोरखपुर लोकसभा सीट से अब 13 और बासगांव से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद गोरखपुर में 19 प्रत्याशियों और बांसगांव में तीन पर्चे खारिज हो गए। 17 मई तक पर्चा वापस लिया जा सकता है। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि कितने उम्मीदवार लड़ेंगे। वहीं, सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन और सपा प्रत्याशी काजल निषाद में सीधी टक्कर होगी।

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, गोरखपुर लोकसभा सीट से भागीदारी पार्टी के शिव शंकर प्रजापति, भारतीय सर्वधर्म पार्टी से संजय सिंह राणा, निर्दल सुधांशु तिवारी, इंडिया गठबंधन से सपा की काजल निषाद, भारतीय जनता पार्टी से रवि किशन शुक्ल, भारतीय जवान किसान पार्टी से आनंद कुमार यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी से अमिता भारती, भारतीय युवाजन एकता पार्टी से अंकित शाह, मेरा अधिकार राष्ट्रीय पार्टी से सोनू राय, निर्दल प्रत्याशी नफीस अख्तर, बहुजन समाज पार्टी से जावेद अशरफ, अलहिंद पार्टी के राम प्रसाद और निर्दल प्रत्याशी पिंटू साहनी के पर्चे वैध पाए गए।
जबकि, राधेश्याम सेहरा, श्रवण कुमार चौहान, अशोक, श्रवण एडवोकेट, जमीरउद्दीन, चंद्रशेखर सिंह, साहबजादा, मृदुल कुमार श्रीवास्तव, रमाकांत, प्रेम प्रकाश, विजय कुमार भारती, लाल धारी यादव, अशोक ,अनिल यादव, महेंद्र कुमार, रेखा, राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा, कन्हई, जितेंद्र का नामांकन पत्र में त्रुटियां पाई गईं और उसे खारिज कर दिया गया।
इसी तरह बांसगांव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से कमलेश पासवान, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के सदल प्रसाद, हीरालाल, बसपा से राम समुझ, श्रवण कुमार निराला, गया प्रसाद, मुरलीधर, राजेंद्र चौहान के पर्चे जांच बाद वैध पाए गए।
तीन प्रत्याशियों रामा, सिकंदर और राकेश के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए हैं। अब दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान गोरखपुर लोकसभा के प्रेक्षक IAS नथमल डिडेल, जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम कृष्णा करुणेश मौजदू रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights