मुज़फ्फरनगर। भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में रक्षाबंधन की पूर्व बेला पर रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लाह से मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमती जुगनू शर्मा ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए इस त्यौहार के महत्व को बताया और इससे जुड़ी हुई घटनाएं , क्यों यह त्यौहार मनाया जाता है? कैसे मनाया जाता है? इसकी पूर्ण जानकारी सभी को दी। प्रधानाचार्या दीदी ने सभी कर्मचारी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा और मंगल कामनाओं के साथ सभी को शुभ आशीष प्रदान किया।
भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में “संस्कृत दिवस “की पूर्व बेला पर मुख्य वक्ता भावना ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए अपने संस्कारों ,संस्कृति को संजोए रखने के उद्देश्य से संस्कृत दिवस के पूर्ण महत्व को बताया। भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में “विश्व फोटोग्राफी दिवस” की पूर्व बेला पर आचार्या दीदी प्रीति कश्यप ने इस दिवस के महत्व को बताते हुए छात्राओं को फोकस बनाना ,अच्छी तस्वीर लेना सिखाया।