मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं। अब किसानों को निजी नलकूप पर मुफ्त में बिजली देने के फैसले को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ किसानों को मुफ्त में बिजली का लाभ मिलेगा। योजना पिछले एक वर्ष से पहले यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी गई है। एक साल पहले बिजली कनेक्शन लिए किसानों को बकाया निजी नलकूप का बिल नहीं देना पड़ेगा।
योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों पर मेहरबान हो गई है। अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों के मुताबिक किसानों को अब निजी नलकूप पर मुफ्त में बिजली मिलेगी। यही नहीं सरकार ने किसानों का एक साल का बिल भी माफ कर दिया है। जिन किसानों ने 1 साल पहले 1 अप्रैल 2023 के बाद निजी नलकूप का कनेक्शन लिया था। उनके शत प्रतिशत बिल माफ हो गए हैं। इसीलिए इस योजना को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया गया है।
योगी सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हाइड्रोजन नीत को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना की मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हाइड्रोजन उत्पादन के साथ हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों की योजना सरकार होगी। कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पर मोहर लगी है। केंद्र सरकार ने नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन योजना शुरू किया गया है। अब प्रदेशों में इसे लागू किया जा रहा है।