मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पास हुए हैं। गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर गन्ना किसानों को बढ़ा तोहफा दिया गया है। साथ ही सेमीकंडक्टर नीति, 3 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है।

योगी कैबिनेट में ये प्रस्ताव हुए पास:-

– गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का प्रस्ताव पास हुआ अब गन्ना का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जायेगा पिछ्ले छ वर्षो मे अब तक 55 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है,वर्तमान सत्र में किसानो का 86 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है।

– अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम का प्रस्ताव पास।

– अग्निशमन सेवा अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ।

– चौरी-चौरा के नाम पर मुंडेरा नगर पंचायत का नाम का प्रस्ताव पास ।

– उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य स्थानीय कर, संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन कर और पार्किंग शुल्क में छूट का प्रस्ताव पास हुआ।

– तीन निजी विश्वविद्यालय- जेएसएस विवि नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विवि लखनऊ, शारदा विवि आगरा की स्थापना और आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग से भूमि का पीएसी को निशुल्क हस्तांतरण संबंधित प्रस्ताव पास।

– नगर विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाली भूमि के परिवर्तन उत्तर प्रदेश लघु एवं सूक्ष्म मध्यम की इकाई लगाने पर किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा,प्रस्ताव पास।

– इसके अतिरिक्त प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर और अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी गई।

बता दें कि वर्तमान में गन्ने का मूल्य अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपए, सामान्य के लिए 340 रुपए और अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 रुपए प्रति क्विंटल है। सभी श्रेणियों में 20 रुपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि कर दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था। गत वर्ष भी किसान संगठनों की मांग के बाद भी प्रदेश सरकार ने मूल्य वृद्धि नहीं की थी। गन्ना किसान गत वर्ष से ही 50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे थे। हालांकि सरकार ने अब 20 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य को बढ़ा दिया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights