आगामी लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सत्ता में बैठी बीजेपी या पूरा का पूरा विपक्ष अपनी पूरी ताकत से तैयारियों में जुट गया है। यूपी में बीजेपी के के सभी मंत्री प्रदेश के अलग अलग जगहों पर जाकर सरकार की नीतियों व कामों की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘INDIA’ पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं। इसी बीच प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने कानपुर में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि ”यह सब नकली अंग्रेज हैं। अंग्रेजियत की बात करते हैं… यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है।’
नंद गोपाल नंदी ने कानपुर में मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। नंदी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘INDIA’ पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सब नकली अंग्रेज हैं। अंग्रेजियत की बात करते हैं। ये वो लोग हैं जो कभी एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे। और आज वो अपने आपको बचाने के लिए डरे और सहमे हुए हैं। अपने आप को बचाने के लिए, अपने काले धन को बचाने के लिए उनलोगों ने इस तरह का गठबंधन किया है। लेकिन, यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है।’
साथ ही उन्होंने आगे कहा, “जब अपराधियों की बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलता है, तो गरीब तबके के लोग मोदी और योगी जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि ‘2014 में 90 प्रतिशत से ज्यादा सीट जीतकर यूपी ने देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर मोदी जी को भेजने का काम किया है।’ अंत में नंदी ने कहा कि ‘आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर चुनाव जीतेगी।’