यूपी के टॉप माफिया कोर्ट में धड़ाधड़ सरेंडर कर रहे हैं। इससे पुलिस भी चौंक रही है। पिछले एक सप्ताह में यूपी के दो बड़े माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है। यह सीएम योगी के माफियाओं को मिट्टी में मिला देने वाले बयान का खौफ है या पुलिस के एनकाउंटर की दहशत। बहरहाल जो भी है इन माफियाओं को सबसे सुरक्षित जगह जेल ही लग रही है। इसीलिए यूपी की टॉप सूची में शामिल अपराधियों ने आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है।
इसके बाद दो दिन पहले यानी शनिवार को माफिया राकेश यादव ने भी पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। राकेश यादव पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। तीन बड़े माफियाओं के सरेंडर करने से पुलिस भी हैरान है। पहले बताते हैं हाल ही में सरेंडर करने वाले माफिया राकेश यादव के बारे में
यूपी में गोरखपुर के टॉप 10 माफिया की सूची में शामिल राकेश यादव मारपीट, बलवा और हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत पर चल रहा था, इसी बीच एक व्यक्ति ने राकेश पर रंगदारी और जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस लगातार राकेश के ठिकानों सहित उसके गुर्गों के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई थी कि शनिवार को उसने अपनी जमानत को निरस्त कराते हुए सीजीएम प्रथम कोर्ट के समक्ष समर्पण कर दिया। आपको बता दें कि जिले के टॉप 10 माफियाओं की सूची में शामिल राकेश यादव का नाम प्रदेश की सूची में 61वें नंबर पर है। राकेश पर अब तक कुल 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
रेलवे कोऑपरेटिव बैंक पहुंचकर वहां के कर्मचारियों को अजीत शाही ने जान से मारने की धमकी 12 मई को दी। इसके बाद शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस माफिया की तलाश में छापेमारी कर रही थी तभी 18 मई को काली कोटकर पहनकर पुलिस को चकमा देते हुए अजीत शाही ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अजीत शाही पर अलग-अलग मामलों में कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं।
फरार चल रहे 50 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में गोरखपुर पुलिस की सक्रियता पर अब सवाल उठने लगे हैं। माफिया विनोद उपाध्याय को 2 NBW और 3 अलग-अलग मुकदमों में पुलिस तलाश रही है। गुलरिहा थाने में 23 मई को विनोद उसके भाई संजय और तीन अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद विनोद और उसके भाई संजय पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया। शनिवार को उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई।
विनोद की होगी गिरफ्तारी या करेगा सरेंडर?
लगातार विनोद उपाध्याय पर मुकदमे तो दर्ज हो रहे हैं। विनोद उपाध्याय पर इनाम बढ़ाकर भी अब 50 हजार रुपए कर दिया गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस विनोद को पकड़ पाएगी या फिर सारे माफिया की तरह ये भी सरेंडर करेगा? विनोद उपाध्याय पर अलग-अलग मामलों में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं।
ये हैं गोरखपुर के टॉप-5 माफिया
अजीत शाही, सुधीर सिंह, विनोद उपाध्याय, राजन तिवारी और राकेश यादव गोरखपुर के टॉप-5 माफिया पर कार्रवाई चल रही है। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights