मुजफ़्फ़रनगर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीर्थनगरी शुक्तीर्थ पहुंच गए हैं। लगभग 12.40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर शुक्तीर्थ में हैलीपेड पर पहुंचा, जहां केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव, एमएलसी वंदना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक प्रमोद ऊटवाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरुप, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा, पुरुषोत्तम गौतम, अमित राठी ने स्वागत किया।

उन्होंने गंगा घाट पर शुक्रताल में गंगा की धारा लाने का शुभारंभ किया। सीएम योगी आदित्यनाथ का शुकदेव आश्रम में स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री कपिल देव, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने जनसभा को संबोधित किया। फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से बटन दबाकर शुक्रताल क्षेत्र में दो सौ इकतालीस करोड़, चौंसठ लाख रुपए की विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तीर्थनगरी के शुकदेव आश्रम सहित आसपास के क्षेत्र को केसरिया रंग से सजाया गया है। सड़क के दोनों और पेड़ में फुलवारी लगाई गई है। वहीं, जनसभा के पंडाल में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुजफ्फरनगर से शुक्रताल मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह से ही बंद है, जबकि छोटे वाहनों को सीएम योगी के आने से दो घंटे पहले रोक दिया गया। सिर्फ जनसभा में जाने वाले लोगों के वाहनों को ही निकलने की अनुमति दी गई।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहने वाली पुलिस फोर्स को एसएसपी संजीव सुमन ने जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कराई, उन्होंने पुलिस फोर्स को ड्यूटी के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि बाहरी जिलों से भी ड्यूटी के लिए पुलिस फोर्स पहुंची है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था मजबूत कराई गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights