ऑस्ट्रेलियन ओपन मेन्स डबल्स फाइनल में भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर शनिवार में शानदार जीत हासिल की। रोहन बोपन्ना ने एक रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है।
43 साल के बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का खिलाब अपने नाम कर चुके हैं। इस खिताब और जीत पर भारतीय टेनिस प्लेयर बोपन्ना को जमकर बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोपन्ना को बधाई दी है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक खूबसूरत सी फोटो शेयर करते हुए लिखा
प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष युगल खिताब हासिल करने के लिए रोहन बोपन्नाा को बधाई। उन्होंने आगे लिखा यह उल्लेखनीय उपलब्धि आपके समर्पण और दृढ़ता का स्पष्ट प्रदर्शन है। हमें आप पर गर्व है। निरंतर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। जय हिन्द
बता दें बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी मेलबर्न में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इस शानदार जीत पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए बोपन्ना की जमकर तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 43 साल की उम्र में शानदार जीत हासिल कर खिताब अपने नाम करने पर पर बोपन्ना को बधाई देते हुए लिखा बार-बार भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना असाधारण प्रतिभाशाली, दिखाते हैं कि उम्र कोई बाधा नहीं है! उनकी ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पर उन्हें बधाई। उनकी उल्लेखनीय यात्रा एक सुंदर अनुस्मारक है कि यह हमेशा हमारी भावना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता है जो हमारी क्षमताओं को परिभाषित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।