उत्तर प्रदेश में होली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 7 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम योगी ने लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन 7 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है।’

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि ‘यह 7 वर्ष नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के सृजन को समर्पित रहे हैं। लोक कल्याण के पद पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता जनार्दन और सभी सहयोगियों का का सहयोग समर्थन के लिए आभार। होली की मंगलमय शुभकामनाएं।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल की नवीनतम उपलब्धियों में समाहित द्वितीय सफल वर्ष के पूर्ण होने पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन तथा उनके दिए गए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के अनुरूप हमारे प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांव-गरीब के विकास व समृद्धि के लिए दर्शन संकल्पित है। पिछले 7 वर्षों में हमारी सरकार ने स्कूल, सड़क, बिजली, आवास, शौचालय, रसोई गैस जैसी बुनियादी सुविधाओं समेत सभी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

आपको बता दें कि यूपी में 2017 में बीजेपी की सरकार बनी थी। तब योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था। इसके बाद 2022 में बीजेपी ने अपनी सत्ता को बचाए रखा और चुनाव में जीत दर्ज की थी।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 07 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

इन 07 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने…

— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 25, 2024

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights