यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए के लिए मंगलवार 27 फरवरी यानी आज मतदान है। वहीं वोटिंग से पहले सपा को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। पहले आरएलडी ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ा। तो वहीं दूसरी तरफ पल्लवी पटेल भी अखिलेश यादव से नाराज हो गईं। बीती रात राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले सपा ने विधायकों ती बैठक बुलाई थी, जिसमें उनके 6-7 विधायक नहीं पहुंचे। अब यह कयास लगाए जा रहें हैं कि ये विधायक समाजवादी पार्टी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रात्रि भोज के आयोजन पर सपा नेता जाहिद बेग ने बताया कि बहुत से लोग नहीं आए हैं। हो सकता है कि वे लोग अपने काम में व्यस्त हों। बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। क्षेत्र में उनपर जूतों की बारिश होगी। हालांकि सपा की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि कल की बैठक में शामिल नहीं हुए विधायक उनके संपर्क में हैं। वहीं बीजेपी की ओर से यह दावा किया जा रहा कि है कि सपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।
अगर बीजेपी के आठवें कैंडिडेट के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई तो सपा को अपने तीसरे प्रत्याशी को जिताने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। सपा ने अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन को राज्यसभा चुनाव में कैंडिडेट बनाया है।