यूपी राज्यसभा चुनाव काउंटिंग में पहले सुभासपा के दो वोटों पर आपत्ति के बाद अब तीसरी आपत्ति भी सामने आई है। भाजपा विधायक नील रतन पटेल के वोट पर आपत्ति जताते हुए सपा ने चुनाव आयोग से कहा कि बीमार नील रतन सिंह पटेल एंबुलेंस से लाए गए थे। साथ ही उनके बदले किसी और ने वोटिंग की। फिलहाल इन आपत्तियों के देखते हुए वोटों की गिनती रोक दी गई है।
आज यूपी में संपन्न हुई राज्यसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू कर दी गयी थी। लेकिन, सपा और ओपी राजभर की आपत्ति के बाद गिनती कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई है। ओपी राजभर की सुभासपा के दो वोटों पर आपत्ति दर्ज की गई है। सपा ने आयोग से प्रार्थना किया है कि जब तक दोनों आपत्तियों का समाधान नहीं निकल जाता तब तक काउंटिंग को आगे न बढ़ाया जाए। ओपी राजभर की तरफ से की गई आपत्ति यह है कि उनके विधायक जगदीश राय ने बिना दिखाए वोट कैसे डाल दिया, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं सपा की तरफ से दर्ज आपत्ति में कहा गया है कि राजभर की पार्टी के विधायक दूधराम का वोट किसी की मदद से कैसे पड़ गया।