UP News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन ने क्या कहा, इतिहास के पन्ने सभी पलट रहे हैं. रामजीलाल सुमन जी ने इतिहास का पन्ना पलटा है. बीजेपी इतिहास का पन्ना पलट रही है. रामजीलाल सुमन जी ने जो कहा वह इतिहास का एक भाव था.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने हमारे घर को गंगा जल से घुलवाया था, शिवाजी जी तिलक किसी ने नहीं किया था. वहीं बीजेपी विधायक के द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ की जगह केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाए जाने के दावे पर कहा कि बीजेपी में क्या चल रहा है इसकी चिंता समाजवादी पार्टी की नहीं है. यूपी को लूटा जा रहा है. मैं मजबूरी समझता हूं.

गाजियाबाद कांड पर उन्होंने कहा कि यूपी में विधायक के कपड़े फाड़े जा रहे हैं. अयोध्या में बीजेपी वालों ने जमीन पर कब्जा किया है. बीजेपी की पालिसी कहां है. सरकार कारवाई नहीं करती है. आईएस पर कारवाई नहीं हुई है.  सरकार कानून व्यवस्था पर काम नहीं कर रही है. एनकाउटर से कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो रही है. आज के दिन समाज में गैरबराबरी और बेरोजगारी है.

बीजेपी विधायकों का साथ
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता भू-माफिया बन गया है. आगरा और गाजियाबाद में उन्हीं का विधायक क्या आरोप लगा रहा है. अधिकारी और सरकार मिलकर जनता को लूट रहे हैं. आईएस गायब है, वह कहां है. आज के दिन हम लोग डॉ राम मनोहर लोहिया को तो याद कर ही रहे हैं, साथी सुखदेव राजगुरु और भगत सिंह को भी याद कर रहे हैं.

सपा प्रमुख ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने सप्त क्रांति का आंदोलन, समानता और सबको गैर बराबरी के लिए इकट्ठा करने का रास्ता बनाया था. भारतीय जनता पार्टी के नेता भू-माफिया बन चुके हैं. अयोध्या में सबसे ज्यादा जमीनों पर कब्जा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने किया है. सरकार कानून व्यवस्था पर काम नहीं कर रही है. एनकाउंटर से कानून व्यवस्था नहीं ठीक होगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights