यूपी में प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ। गुरुवार देर शाम को 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। इनमें रेणुका मिश्रा, प्रशांत कुमार समेत 8 आईपीएस ऑफिसर हैं। निकाय चुनाव के बाद यह आईपीएस का पहला ट्रांसफर पोस्टिंग हैं। इसमें डीजी रैंक के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बता दें, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है।
वहीं, आइपीएस प्रशांत कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के साथ विशेष पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन, सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण, नीरा रावत को एडीजी प्रशासन, आशुतोष पांडेय को एडीजी एसआईटी, अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी यातायात बनाया गया है।
किसको कहां मिली नई तैनाती