उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में फेरबदल करते हुए 4 IPS अधिकारियों के तबादले किए है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए है, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों को दिए आदेश में कहा गया है कि जिन जिलों में कावड़ यात्रा चल रही है वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक, नियुक्त किए गए अधिकारी के ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद ही नई तैनाती के लिए प्रस्थान करेंगे। अब नए अधिकारी जल्द ही अपने पद पर तैनात होंगे।
यूपी सरकार ने 2004 बैच के IPS डॉ. के. एजलिरसन का तबादला कर उन्हें वाराणसी भेज दिया। डॉ. के. एजलिरसन डायल 112 के डीजीपी रहे है और अब वाराणसी कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के तौर पर उनको नई तैनाती दी गई है। वहीं, गौतम बुद्ध नगर में तैनात 2014 बैच की IPS मीनाक्षी कात्यायन को भदोही और भदोही में तैनात 2016 बैच के IPS अनिल कुमार को चंदौली भेजा गया है। वहीं, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात विनीत जायसवाल को पुलिस अधीक्षक चंदौली के पद पर कल दी नई नियुक्ति निरस्त हो गई है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार यानी 30 जुलाई को राज्य की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 10 जिलों के पुलिस प्रमुखों समेत भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा में नई तैनाती दी गई है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।