देश-विदेश में एकबार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। साल 2020 में इस वायरस ने जन्म लिया था, जिसके बाद दुनियाभर के लोगों ने इससे हुए विध्वंस को देखा था। सिर्फ 1 वायरस ने लाखों लोगों की जान ले ली थी। अब एकबार फिर से इस वायरस के नए वेरिएंट ने दबे पैरों फिर से वापसी कर ली है। हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड के बाद भारत के महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले पाए गए हैं।

यहां अभी तक 53 एक्टिव केस की पुष्टि की गई है, जिसके बाद राज्य सरकार पूरी निगरानी बरत रही है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की है, जिसमें उन्होंने अपने सभी अधिकारियों के साथ अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

यूपी में हालात स्थिर

सीएम योगी ने बताया कि फिलहाल राज्य में नए वेरिएंट के कोई एक्टिव मामले नहीं हैं और न ही पुराने कोई कोविड के मामले हैं। इसलिए, राज्य में फिलहाल हालात स्थिर हैं लेकिन विदेशों में बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सावधानी और निगरानी दोनों करना जरूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।

क्या है नया वेरिएंट?

कोरोना का यह नया वेरिएंट ओमिक्रोन वेरिएंट का ही सब-वेरिएंट है, जिसे JN.1 माना जा रहा है। भारत में साल 2023 में इस प्रकार का एक मामला मिल चुका है और ओमिक्रोन वेरिएंट भी संक्रमण कर चुका है। इसलिए, देश के लिए यह कोई नया प्रकार नहीं है। इसे अन्य प्रकारों से थोड़ा अधिक गंभीर माना जा रहा है। हांगकांग में कोरोना से हुई मौतों की लिस्ट में बुजुर्ग शामिल थे। इससे यह माना जा रहा है कि कम इम्यूनिटी और बुजुर्गों को जेएन.1 वेरिएंट से खतरा ज्यादा है।

लक्षण समझें

नाक बहना, खांसी, बुखार और गले में खराश इस वेरिएंट के संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा, सिरदर्द, उल्टी-मतली और दस्त के साथ ठंड लगना भी JN.1 वेरिएंट के लक्षण है। भारत में उन लोगों को इस वेरिएंट से ज्यादा रिस्क है, जिन्होंने वैक्सीन और बूस्टर डोज नहीं ली है।

बचाव कैसे करें?

कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण से बचने के लिए आपको साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। हाथों को धोएं और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। मास्क का प्रयोग करें। सर्दी-जुकाम होने पर खुद को दूसरों से अलग कर लें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights