उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 27 नवंबर की देर रात 15 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। वहीं, यूपी सरकार ने एक डिप्टी एसपी का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

सरकार द्वारा किए गए इस फेरबदल में बिजनौर के सीओ संजय तलवार को खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ, हमीरपुर से आशीष यादव को सीतापुर 11 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक,हरदोई के राजकुमार पाण्डेय को हमीरपुर भेजा गया है। वहीं, सीबीसीआईडी से मण्डलाधिकारी कानपुर भेजे गए जगदीश प्रसाद रावत का तबादला निरस्त कर दिया गया है।
हरदोई के सुनील कुमार शर्मा को कानपुर नगर का मण्डलाधिकारी, हापुड़ से नरेश कुमार को भदोही, इटावा के अमित सिंह को लखनऊ जीआरपी, बरेली के रामगोपाल शर्मा को इटावा, प्रतापगढ़ के आनंद कुमार राय को गोण्डा, कौशाम्बी के मनोज कुमार रघुवंशी को प्रतापगढ़, बलरामपुर के यादवेन्द्र कुमार राय को गोण्डा एलआईयू, एएनटीएफ बरेली की डिप्टी एसपी प्रतिमा सिंह को 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर में तैनाती दी गई है। इसके अलावा इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी पद पर प्रोन्नत हुए 15 अफसरों को उनकी वर्तमान पद पर ही तैनाती दे दी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights