उत्तर प्रदेश में आज यानी 24 जून एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली। इस बार यूपी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2 अफसरों के तबादले किए हैं। प्रशासन की ओर से ट्रांसफर की जानकारी देते हुए लिस्ट जारी कर दी गई है।
जारी लिस्ट के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्णा और अखिलेश कुमार का ट्रांसफर किया गया है। वैभव कृष्ण को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। वैभव अभी तक डीआईजी सुरक्षा उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत थे। वह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को आजमगढ़ के डीआईजी पद से हटाकर आईजी ईओडब्ल्यू, उत्तर प्रदेश कार्मिक बनाया गया है।
आपको बता दें यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद लगातार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। बीते तीन दिनों में 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। 22 जून को प्रदेश में 16 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।