कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में आने वालों तथा भर्ती मरीजों में खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत के लक्षण वालों की 24 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराने को कहा गया है। रेपिड रेस्पांस व सर्विलांस टीमों को फिर सक्रिय किया जाएगा। जांच के लिए सभी कोविड प्रयोगशालाओं को सक्रिय करने और अस्पतालों में मॉस्क के प्रयोग सहित अन्य कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
बीते कुछ दिनों में कोविड रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग के सचिव रविंद्र द्वारा समय रहते पूरी तैयारी करने के निर्देश सभी मंडलायुक्त, अपर स्वास्थ्य निदेशकों, जिलाधिकारियों, सीएमओ व सीएमएस को दिए गए हैं। जांच का दायरा बढ़ाने और सभी कोविड प्रयोगशालाओं को पूरी तरह सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलों में क्रियाशील सभी निजी व सरकारी प्रयोगशालाओं को सभी कोविड पॉजिटिव सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू के माइक्रोबायलॉजी विभाग को भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।
फ्रंट लाइन वर्करों, निगरानी समिति, सरकारी तथा निजी अस्पतालों की ओपीडी, सर्विलांस टीमों द्वारा चिन्हित ऐसे क्षेत्रों जहां बड़ी संख्या में श्वांस के रोगियों की संख्या हो, वहां अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जाएगी। कोविड अस्पतालों को तत्परता से क्रियाशील करने के लिए जरूरी उपकरण खासतौर से वेंटीलेटर, कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट, लॉजिस्टिक, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कोविड प्रबंधन के लिए जिलों में स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटरों को फिर सक्रिया किया जाएगा। विदेश से लौटने वालों की सर्विलांस सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की भांति आशा, आंगनबाड़ी तथा ग्राम निगरानी समितियों के सदस्यों की टीम सघन सर्विलांस के साथ ही लक्षण वाले लोगों को मेडिसिन किट का वितरण करेंगी। अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ का कोविड को लेकर फिर प्रशिक्षण करा लिया जाए।
कोरोना को लेकर तमाम अस्पतालों में तैयारियों को परखा जाएगा। इसके लिए 11 व 12 अप्रैल को मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने सभी आयुक्त, डीएम, एडी, सीएमओ व सीएमएस को आदेश जारी किया है। सभी कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों में जरूरी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे। इन सभी तैयारियों को परखने के लिए जिलों में स्वास्थ्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान वे ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर, दवाओं व अन्य सामान की उपलब्धता और मानव संसाधन के ड्यूटी रोस्टर की उपलब्धता देखेंगे।