उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा कहर बरपा रहा है। लखनऊ में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियर दर्ज किया गया। दिन शुष्क बना रहा। मेरठ में अति गंभीर शीत दिवस की स्थिति रही। रात के वक्त कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। दिन में भी कोहरा छाने की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं।
तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन में एक पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। अगर इसके असर के चलते विंड परिवर्तित होती है तो तापमान में गिरावट पर ब्रेक लग सकता है। वहीं बारिश की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भीषण सर्दी पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, कन्नौज, बदायूं, खैरी समेत अन्य जिलों में 22 जनवरी को भीषण सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भीषण सर्दी पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, कन्नौज, बदायूं, खैरी समेत अन्य जिलों में 22 जनवरी को भीषण सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में आज ऐसा रहेगा मौसम
आज 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यहां सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गोरखपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, जौनपुर समेत अन्य इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाली 24 जनवरी तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
आज 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यहां सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गोरखपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, जौनपुर समेत अन्य इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाली 24 जनवरी तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।