लखनऊ। यूपी सरकार ने चार पीपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही कुछ और पीपीएस अधिकारी बदले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि तमाम आवश्यक तबादलों को 15 जुलाई तक जरूर निपटा लिया जाए। इसी कड़ी में प्रदेश के चार पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गोरखपुर जनपद में अपर पुलिस ​अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात रविन्दर कुमार वर्मा प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना के पद पर लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय के पद पर तैनात रहे पीपीएस अधिकारी घनश्याम को अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर गोरखपुर जिले में भेजा गया है।

इसके अलावा गोरखपुर में ही अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात डॉ. महेंद्र पाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम के पद पर लखनऊ में तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर गोरखपुर में तैनात रहे श्यामदेव को उसी जिले में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चारो अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने पुराने पदों से कार्यमुक्त होते हुए नए पदों पर कार्यभार ग्रहण कर लें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights