उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के सिपाही पदों पर बड़ी भर्ती होने जा रही है। कुल 19,220 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब मई के पहले सप्ताह में भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी का चयन कर लिया गया है और शासन से जरूरी अनुमति लेने का काम चल रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।
कहां-कहां होंगी भर्तियां:
पीएसी (Provincial Armed Constabulary): 9837 पद
विशेष सुरक्षा बल: 1341 पद
महिला पीएसी (लखनऊ, गोरखपुर, बदायूं): 2282 पद
नागरिक पुलिस: 3245 पद
सशस्त्र पुलिस (पीएसी): 2444 पद
घुड़सवार पुलिस: 71 पद
भर्ती की प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन आवेदन होंगे, फिर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय ने कुछ समय पहले 19,220 पदों के लिए भर्ती का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा था, जिसके बाद तैयारी शुरू हुई। अब मई के पहले सप्ताह में इसका नोटिफिकेशन जारी होने की पूरी उम्मीद है।