उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में जल्द ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट स्थापित होंगी। इन्हें जिला अस्पतालों में लगाया जाएगा। इससे डेंगू सहित विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल लखनऊ सहित प्रदेश के 28 जिलों में यह यूनिट हैं। अब प्रदेश के सभी जिलों में बीसीएस यूनिट के स्थापित होने का लाभ लाखों लोगों को मिल सकेगी। प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के नाम पर निजी अस्पतालों की लूट से भी उन्हें निजात मिल सकेगी।