उत्तर प्रदेश में मानसून के आने के बाद हो रही हल्की से भारी बारिश ने अब रफ्तार पकड़ ली है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज और कल लखनऊ, सीतापुर समेत 21 जिलों में भारी बारिश होगी। इसके लिए IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। साथ ही विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
बता दें कि प्रदेश में इस सप्ताह से हो रही बारिश से मौसम में बदलाव आ गया है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग द्वारा जारी विस्तारित क्षेत्र पूर्वानुमान (ERF) में कहा गया है कि अगले दो दिन में देश के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति है। भारत में अगले हफ्ते मानसून के जोर पकड़ने, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश में कमी आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना है। विभाग के ओर से जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहां वज्रपात होने की भी संभावना है। इसलिए विभाग ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षित और सतर्क रहे, कच्चे निर्माण या दीवार की शरण न लें।