यूपी के 20 जिलों में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा आज और कल यानी मंगलवार को है। इस पुनर्परीक्षा में हार परीक्षार्थी पर कैमरे की नजर होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मुख्यालय में इस परीक्षा के लिए केंद्रीयकृत कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इस परीक्षा को यूपी के 20 जिलों मे बनाए गए 737 केंद्रों पर आयोजित किया गया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि छुट्टी के बावजूद भी रविवार को ऑफिस खोला गया। यहां बनाए गए सभी कंट्रोल रूम को केंद्रों से जोड़ने का ट्रायल किया गया, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए सीरीज की भी संख्या बढ़ा दी गई है। पहले 8 सेटों की सीरीज तैयार कराई गई थी और अब इसे बढ़ाकर 17 से 18 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चूंकि पुनर्परीक्षा कराई जा रही है, इसलिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही हैं। बता दें इस परीक्षा में 14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में धांधली रोकने के लिए उत्तरपुस्तिका पर सीरीज नंबर नहीं छपाया गया है। प्रश्नपत्र के क्रमांक में ही इसे जोड़ दिया गया है। इससे किसी ने प्रश्नपत्र आउट भी कर दिया तो यह पता नहीं लगाया जा सकेगा कि किस सीरीज का कौन स सेट किस अभ्यर्थी को मिला है। इससे उसके द्वारा दिया गया उत्तर गलत होने की संभावना अधिक रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights