यूपी के 15 पीसीएस अधिकारियों को जल्द ही आईएएस कैडर में पदोन्नति मिल सकती है । इस लिस्ट में साल 2002, 2004, 2006 और 2008 बैच के पीसीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं । नियुक्ति विभाग ने 15 पदों के लिए कुल 46 नाम भेजे हैं । पदोन्नति के लिए इन्हीं नामों पर चर्चा होगी । बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की अनुमति मिलने पर विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक होगी।

सूत्रों का कहना है कि पिछले साल की तरह इस बार भी लखनऊ में ही पदोन्नति के लिए डीपीसी हो सकती है। केंद्र सरकार ने साल 2023 के लिए सलेक्ट लिस्ट में 10 रिक्तियां दी हैं । इसके अलावा पांच पद पहले के खाली हैं। इसलिए आईएएस के कुल 15 पदों के लिए पदोन्नतियां दी जाएंगी । नियुक्ति विभाग ने इन 15 पदों के लिए एक-एक नाम पर विचार करते हुए प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव में उन नामों को भी भेजा गया है, जिनके नाम पर पिछले साल भी डीपीसी में विचार किया गया था, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी । इनमें कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ किसी तरह की जांच चल रही थी और उन्हें पदोन्नति नहीं मिल पाई थी।

सूत्रों की माने तो, इस बार डीपीसी में साल 2002 की अंजू कटियार, साल 2004 के अमर पाल सिंह, साल 2006 और साल 2008 के अधिकारियों आलोक कुमार वर्मा, बलराम सिंह, भानु प्रताप यादव, दयानंद प्रसाद, देवी प्रसाद पाल, गुलाब चंद्र, जयनाथ यादव और अश्विनी सिंह के नाम पर विचार किया जाएगा । इसके साथ ही अंजू लता, राजेश कुमार सिंह, राम सुरेश वर्मा, रणविजय सिंह, विधान जायसवाल, विनोद कुमार गौर व शैलेंद्र कुमार भाटिया के नाम पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights