पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास कार्यों (योजनाओं) के मद में आवंटित बजट का करीब 35 फीसदी खर्च नहीं होने की चिंता से निकलने के लिए अब इसका समाधान निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है। विभागों से पूछा गया है कि उन कारणों को बताएं जिसकी वजह से वह पूरा बजट खर्च नहीं कर सके। दिक्कतें क्या थीं। इन सवालों का जवाब मिलने के बाद शासन स्तर पर समीक्षा कर बाधाओं को दूर किया जाएगा।