उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों का फोकस चुनाव की तैयारियों पर है। फिलहाल, BJP ने यूपी में 51 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है बाकी बची सीटों पर आज प्रत्याशीयों के नाम का ऐलान किया जा सकता है।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली में यूपी कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में CM योगी और भूपेंद्र चौधरी शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि भाजपा उत्तर प्रदेश में करीब 75 से 76 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बाकी सीट पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार होंगे।
भाजपा ने 2 मार्च 2024 में 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था, जिसमें से यूपी की 51 सीटें शामिल हैं। इसमें वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, मथुरा से एक्ट्रेस हेमा मालिनी, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेताओं के नाम का शामिल है।
आपको बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। ऐसे में देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें यूपी भी शामिल है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है, जबकि 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।