पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभाग के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस पर अपने 50 साल के राज में कुछ न करने और सपा पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ओबीसी के लोगों को अधिकार मिलने से विपक्षी दलों के पेट में दर्द है।
नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए तमाम योजनाएं लागू की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओबीसी बच्चों के लिए छह सौ करोड़ का अतिरिक्त बजट विभाग को दिया है। नीट और सैनिक स्कूल में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। बोले, नगर निगम चुनाव में सपा का खाता न खुलने का साफ मतलब है कि जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया है।
राज्यमंत्री ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव में भी भाजपा सभी 80 सीटों पर जीतेगी। सपा का खाता भी नहीं खुलेगा। लोग 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला को उनके स्थान पर विराजमान होते देखेंगे। सीबीगंज क्षेत्र में छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंके जाने की घटना पर कहा कि परिवार को हर संभव मदद मिलेगी। महिलाओं से ज्यादती करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। न मानने वालों के लिए बुलडोजर तैयार है। वहीं मंत्री ने समीक्षा बैठक भी की, जिसमें कहा कि गई जगहों पेंशन न मिलने की बातें सामने आती हैं, इस पर अधिकारियों ने तकनीकी समस्या बताई।