उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। इस समारोह को भव्य और संपूर्ण वातावरण राममय बनाने की तैयारियां की जा रही है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। इसके मुताबिक, अब बसों में सिर्फ राम भजन बजाया जाएगा और ड्राइवर बीड़ी-गुटखा का सेवन नहीं कर सकते।
परिवहन विभाग की योजना के अनुसार, यूपी परिवहन की बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में रामभजन बजाया जाएगा, जिससे यात्री भगवान राम के जीवन से प्रेरणा ले सकें। सभी यात्री वाहनों, बस स्टेशनों पर साफ सफाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश है। भगवान राम से जुड़े भजनों में विभिन्न कलाकारों के प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा, जिससे लोग भगवान राम के नाम से जुड़ सकें।
इसके अलावा टैक्सी एवं बस ड्राइवरों को संवेदनशील बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमों का पालन कराना, चालकों का पर्यटकों के प्रति व्यवहार, चालकों का वर्दी में रहना, नशा एवं पान गुटखा के सेवन से दूर रहना, वाहन की साफ-सफाई, निर्धारित किराया से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूल करना जैसे बिंदु शामिल हैं। यूपी परिवहन विभाग की तरफ से यह नियम सीएम योगी के निर्देश के बाद बनाए गए है ताकि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में यूपी एसटीएफ ने बड़े माफिया और शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। गोरखपुर पुलिस ने विनोद कुमार उपाध्याय पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर विनोद उपाध्याय अपना एक संगठित गिरोह बनाकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका था। शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ मुख्यालय के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने किया।