जल जीवन मिशन के “हर घर जल गांव” थीम पर बना स्टॉल इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो” में आए देशी-विदेशी मेहमानों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। पांच दिनों तक चले आयोजन में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग स्टाल में आए और यहां बनाए मॉडल गांव और उस गांव में हर घर जल कि प्रक्रिया को समझा। मेले में आए लोगों को स्टाल ने काफी आकर्षित किया और लोग परिसर में घूमकर और हर घर जल गांव में पहुँच रहे शुद्ध जल कि प्रक्रिया को समझ रहे हैं।
UP International Trade Show in India Expo Mart, Greater Noidaनए यूपी के बदलते गांव को मिल रहे स्वच्छ पेयजल के लिये योगी सरकार और विभाग को लोगों की तरफ से तारीफ भी मिली है।
युवा, महिलाएं, बुजुर्ग हों या स्कूली बच्चे सभी इस हर घर जल गांव कि थीम को देख ख़ुश हुए और उन्होंने ग्रामीणों के लिये बनाई गई हर घर जल योजना की तारीफ की।

UP International Trade Show in India Expo Mart, Greater Noidaस्टाल परिसर में बनी जल जीवन मिशन की पानी टंकी और नल कि टोंटी से निकलते जल के मॉडल के साथ सेल्फी लेकर फोटो खिचवा रहे हैं। खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए स्टाल आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्कूली बच्चे नये यूपी के बदलते गांव का स्वरुप देखकर काफ़ी प्रसन्न हुए।
UP International Trade Show in India Expo Mart, Greater Noidaउन्होंने हर घर जल गांव के बाहर फोटो खिचवाई और सेल्फी भी ली। बच्चों ने यहां आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को जल जीवन मिशन लिखी टोपी, पेन, डायरी पुरस्कार में दी गई। विदेशी मेहमानों, निवेशकों व आगंतुकों की इन पांच दिनों स्टाल पर काफी भीड़ रही।
UP International Trade Show in India Expo Mart, Greater Noidaनये यूपी के बदलते गांव को मिल रहे स्वच्छ पेयजल के लिये योगी सरकार और विभाग की तारीफ की। बता दें कि 21 सितम्बर को शुरू हुए इस आयोजन का शुभारम्भ करने पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हर घर जल गांव स्टाल को निहारा और सीएम योगी आदित्यनाथ स्टाल के अंदर पहुंचे और उन्होंने योजना की जानकारी भी ली थी।
UP International Trade Show in India Expo Mart, Greater Noida

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights