उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एसओजी और पुलिस टीम को नए वर्ष पर बड़ी सफलत मिली है। दरअसल, यहां पर  एसओजी और पुलिस टीम ने  नकली नोट छापकर बाजारों व दुकानों में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।  जिनके कब्जे से असली व नकली नोट, नोट छापने के कागज, उपकरण व तमंचा तथा बाइक बरामद किया है। यह गिरोह का सरगना मल्हीपुर के एक मदरसा का प्रबंधक बताया जा रहा है

एसओजी और पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि मल्हीपुर थाना क्षेत्र में नकली नोट का कारोबार चल रहा है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने एक टीम गठित की और वही टीम को मुखबिर की सूचना पर भेसरी नहर पुल से तीन लोगों को नकली नोट, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर स्थित मदरसे से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जहां से एक प्रिंटर, दो लैपटाप, 35,400 रुपये नकली नोट व 14500 रुपये असली नोट, एक 315 बोर तमंचा व कारतूस, एक कैंची, स्केल, एक कागज का तीन असली नोट चिपका फार्मा, एक बाइक व पांच मोबाइल बरामद हुए।

एसपी घनश्याम चौरसिया के प्रेस वार्ता कर खुलासा किया और बताया कि गिरफ्तार मुबारक अली उर्फ नूरी निवासी लक्ष्मनपुर गंगापुर थाना मल्हीपुर गिरोह का सरगना है। जिसके पांच बीवियां हैं। जो अलग अलग स्थानों पर रहकर नकली पैसे को चलाने का काम करती हैं। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव स्थित एक मदरसे के एक कमरे में नकली नोट छापता था। जो शाम को बाजार में या फिर कम रोशनी वाले स्थानों पर चलाता था। नकली नोट उच्च कोटि के कागज पर निकालते थे आरोपी जाली नोट बनाने व बाजार में खपाने वाले गिरोह का खुलासा करने वाली हरदत्त नगर गिरंट पुलिस व एसओजी टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही एएसपी प्रवीण कुमार यादव सीओ संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights