रक्षाबंधन के दिन कोतवाली पडरौना के सिधुआ बाजार चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को दो पक्षों के बीच का विवाद सुलझाना उल्टा पड़ गया।एक पक्ष के मनबढ़ पुलिसकर्मी से ही भिड़ गए और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। रविवार की रात से ही इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन सिधुआ मंदिर में दर्शन व मेला लगा था। इसी दौरान मेला देखने को लेकर दो पक्षों की ओर से आपस में विवाद किया जाने लगा। मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे। तभी वहां मौजूद सिधुआ बाजार चौकी के पुलिसकर्मियों ने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
इस दौरान एक पक्ष की ओर से एक युवती व कुछ युवक एक पुलिसकर्मी से भिड़ गए। रविवार की रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीच सड़क पर एक युवती लाठी लेकर पुलिसकर्मी पर प्रहार करने का प्रयास करती नजर आ रही है।बचाव में पुलिसकर्मी किसी तरह युवती के चलाए लाठी को रोक लेता है और वहां से जाने का प्रयास करता है। लेकिन, युवती के साथ नजर आ रहे एक युवक पुलिसकर्मी को रोककर यह पूछते नजर आ रहा है कि उसने उसे क्यों मारा। वीडियो में स्थानीय लोग बचाव करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में यह भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पुलिसकर्मी के वर्दी के चार बटन भी खुले हुए हैं और वह कुछ भी बोलने की बजाय वहां से निकलना चाहता है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बतया कि वायरल वीडियो 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन का है। सिधुआ मंदिर में आयोजित मेले के दौरान दो पक्षों के लोग आपस में विवाद कर रहे थे। शांति व्यवस्था को लेकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया।इस दौरान एक पक्ष की ओर से पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की गई। इस मामले में पुलिसकर्मी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय भेजकर पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।