उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से पहले प्यार, फिर तकरार और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी डांसर प्रेमिका मुस्कान को मौत के घाट उतार दिया है। हत्या करने के बाद शव को गेहूं के खेत में दफना दिया। इसके बाद आरोपी लोगों के सामने गायब मुस्कान को ढूंढने का नाटक करने लगा। वहीं, 19 फरवरी से लापता मुस्कान के परिवार वाले उसे हर जगह ढूंढ रहे थे। लेकिन आखिरकार सच्चाई सामने आ ही गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गेंहू के खेत में मुस्कान का शव
पुलिस ने आरोपी को लेकर गेहूं के उस खेत में गई, जहां उन्होंने मुस्कान को दफन किया था। पुलिस को खुदाई के बाद वहां सिर्फ मुस्कान का कंकाल ही मिला है। पुलिस ने कंकाल को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि डांसर मुस्कान 19 फरवरी से घर से गायब थी। मुस्कान के मामा ने 28 फरवरी को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन जाकर मुस्कान के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मुस्कान के मामा ने FIR दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मुस्कान का उझानी के रहने वाले रिजवान के साथ दोस्ती थी, वो भी मुस्कान को ढूंढ रहा है, लेकिन उन्हें उस पर शक है।
बस फिर क्या था, पुलिस ने उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी के रहने वाले रिजवान पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। इसके बाद 31 मार्च को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। गेहूं के खेत से मुस्कान का कंकाल बरामद किया गया है।
दो दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या
प्रेमी रिजवान ने अपने दो दोस्त मावतार और राधेश्याम के साथ मिलकर मुस्कान का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुस्कान दातागंज थाना क्षेत्र के हासिमपुर गांव की रहने वाली थी। वर्तमान में मुस्कान सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गालमपुर में रह रही थी। बताया जा रहा है कि रिजवान और मुस्कान का एक बच्चा भी है। बच्चे के खर्च को लेकर दोनों में झगड़ा और मारपीट हुई। तभी रिजवान को गुस्सा आ गया और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश की।
पूछताछ में आरोपी रिजवान ने बताया कि मुस्कान से 4 साल पहले मुलाकात हुई थी। तब से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। इसके बाद उनका एक लड़का हुआ। मुस्कान के माता-पिता का कई साल पहले देहांत हो गया था और मुस्कान का कोई वारिस भी नहीं था। मुस्कान मेरे साथ रहने का दबाव बनाने लगी। तभी से मैंने मुस्कान को प्रत्येक महीने दस हजार रुपये देना शुरू किया, फिर भी वह खुश नहीं थी। मुझसे 40 हजार रुपये मांगने लगी और मुझे डराने-धमकाने लगी। यह बात मैंने अपने दोस्त रामावतार को बताई। फिर हमने राधेश्याम और रामावतार के साथ मिलकर मुस्कान को मारने की साजिश की। साथ ही दोनों दोस्तों को 70-70 हजार रुपये देकर मुस्कान को जान से मारने के लिए तैयार कर लिया।
फिर शव को गेहूं के खेत में मिट्टी में दबा दिया। एसपी सिटी बदायूं अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। हमारी टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।