बरेली में मंदिर में मुर्तियां तोड़कर माहौल खराब करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर किया। पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों की पहचान होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। मुर्तियां तोड़ने को लेकर लोगों में आक्रोश है।
सावन के पहले सोमवार को लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान सुबह करीब 7.30 बजे सोनू ने मुर्तियां तोड़ दीं। वहां मौजूद मंदिर के पुजारी राज किशोर विरोध किया तो उन पर और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। लोगों ने सोनू को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उसके बाद सोनू को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले चार लोगों की गिरफ्तारी हुई। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अकरम उर्फ सोनू निवासी उत्तराखंड के खटीमा के इस्लामनगर गौंटिया, शाहरुख निवासी इज्जतनगर के बिहारमान, अरशद और सोनू का बहनोई मोहम्मद आजम बारादरी के जगतपुर के रूप में हुई है।
मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना पर वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना पहुंचे। लोगों से बातचीत करके निर्भिक होकर पूजा करने की बात कही। कहा कि नई मुर्तियां मंदिर में लगा दी गई हैं। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का जाएगी।