हरियाणा के पानीपत से युवक को ऑटो में कैराना छोड़ने के बहाने खेत ले जाकर कुछ युवकों ने कपड़े उतरवाए और मारपीट भी की। आरोप है कि आरोपियों ने जबरदस्ती युवक मुंडन भी कर दिया। वह किसी तरह खेतों से निकलकर घर पहुंचा। घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। इससे पहले पीड़ित पानीपत और यूपी के कैराना कोतवाली के चक्कर कार्रवाई की मांग को लेकर काटता रहा।

गांव मवी निवासी फैजान मंगलवार को अपने परिजनों के साथ स्थानीय कोतवाली में पहुंचा और पुलिस को शिकायत की। फैजान के अनुसार, सोमवार को वह हरियाणा के पानीपत में दवाई लेने गया था। जहां उसने कपड़े और जूते भी खरीदे। इसके बाद वह ऑटो में बैठ गया, जिसमें चालक ने उसे दस रुपये में कैराना छोड़ने की बात कहीं। आरोप है कि पानीपत से बाहर निकलकर आरोपी ने उस पर दबाव बनाकर घर फोन कराया और एक हजार रुपये मंगाने के लिए कहा गया। उसने घर फोन भी किया, लेकिन रुपये नहीं मिल सके।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी के निकट जंगल में खेत पर ले गया। जहां उसके अन्य साथी भी थे। उसे बेहोश भी किया गया। रात करीब साढ़े आठ बजे उसे होश आया। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पहने हुए वस्त्र उतरवाए तथा मारपीट करते हुए पशु को नहलाने और सफाई करने का दबाव बनाया । आरोपियों ने बाल पसंद नहीं होने की बात कहकर उसके सिर से उस्तरे व मशीन से जबरदस्ती सारे बाल काट दिए। आरोपियों ने एक युवक को वहां उसका पहरा देने के लिए छोड़ दिया और बाकी किसी कार्य से चले गए। तभी वह मौका पाकर सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे दीवार से कूदकर जंगलों के रास्ते घर तक पहुंच सका। मामले में पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली में पहुंचकर घटना की शिकायत की, तो उसे हरियाणा की घटना बताई गई। इसके बाद वह पानीपत के कई थानों में पहुंचे, तो यूपी की घटना बताकर वापस भेज दिया गया। इसके बाद फिर से वह कोतवाली कैराना पहुंचे और क्षेत्र के बुच्चाखेड़ी के जंगल में हुई घटना के संबंध में कार्रवाई की गुहार लगाई। ऐसे में घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई दो राज्यों के फेर में उलझती नजर आ रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights