समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिये संदेश में कहा कि यह चुनाव संविधान, समाजवादी मूल्यों, आरक्षण और मान-सम्मान-स्वाभिमान का एक नया ‘राष्ट्रीय आंदोलन’ है।

सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर लिखे एक संदेश में कहा, ”यह चुनाव संविधान, समाजवादी मूल्यों, आरक्षण एवं मान-सम्मान-स्वाभिमान का एक नया ‘राष्ट्रीय आंदोलन’ है। देश और समाज आपको पुकार रहा है। उठिए, देश के भाग्य और भविष्य को बदलने के आंदोलन का हिस्सा बनिये।’’

उन्होंने कहा कि साथ ही मतदान से लेकर परिणाम तक; बूथ से लेकर स्ट्रांग रूम तक; गिनती से लेकर जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक अपलक सतर्क, सचेत और चौकन्ने रहकर अपने वोट की रक्षा करें।

उन्होंने कहा कि सत्ताधारियों के किसी भी तरह के डर और दबाव मे न आएं, दमनकारी लोगों का नाम-फ़ोटो लेकर चुनाव आयोग में शिकायत के लिए सीधे भेजें या आसपास के समाजवादी सिपाहियों से संपर्क करें। साथ ही हमारी ये अपील और आह्वान याद रखें : ‘मतदान भी, सावधान भी’ ।

अखिलेश ने अपने संदेश में कहा, ”प्रिय समाजवादियों, 2024 का लोकसभा चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है, जो संविधान और समाजवादी मूल्यों की रक्षा-संरक्षा का चुनाव है। इसीलिए इस चुनाव में आपसे अतिरिक्त सक्रिय सहयोग की अपेक्षा और आग्रह है।”

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन’ की जीत समाजवादी सिद्धांतों के लिए अब तक किये गये आपके संघर्षों की जीत होगी और अंबेडकर जी, लोहिया जी, जनेश्वर मिश्र जी, तथा नेता जी (मुलायम सिंह यादव) जैसे सामाजिक न्याय के लिए जीवन न्योछावर कर देनेवाले अन्य संविधान-सेनानियों के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धांजलि भी।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन चरणों में आपने ‘इंडिया गठबंधन’ को जितानेवाला मतदान कर के और करवा के, एक बड़ी जीत की नींव रख दी है, उसी मजबूत नींव पर आगामी चरणों में ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार की इमारत बुलंद होने जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights