मौलाना तौकीर रजा के बयान से बरेली में भारी तनाव की स्थिति बनी हुई। आज इस्लामिया ग्रांउड में उनकी गिरफ्तारी देने के ऐलान पर इसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। जुमे की नमाज अदा करने के बाद गिरफ्तारी देनी थी। इसे लेकर पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।
भारी संख्या में फोर्स तैनात जानकारी के मुताबिक, 1400 पुलिसकर्मी इस्लामिया मैदान के चारो तरफ तैनात हैं। छह एएसपी और 12 सीओ भी लगाए गए हैं। 50 इंस्पेक्टर और 150 दरोगा भी मुस्तैद रहेंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ की भी तैनाती की गई है।
क्या है मौलाना तौकीर का बयान तौकीर रजा को पुलिस ने भड़काऊ भाषण पर नोटिस दिया है। इस्लामिया के मैदान पर पहरा।ज्ञानवापी में पूजा होने से नाराज हैं तौकीर। मौलाना तौकीर ने धमकी दी है कि वह ज्ञानवापी सहित अन्य मस्जिदों और मदरसों में हो रही तोड़ फोड़ के खिलाफ गिरफ्तारी देंगे। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इस्लामिया ग्रांउड में वह गिरफ्तारी देंगे।
शहर में भड़काऊ भाषण के पोस्टर इसके बाद से पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौलाना ने इसके लिए पूरे शहर में भड़काऊ भाषण के पोस्टर भी लगा है।मस्जिदों में भी यह पोस्टर लगाए गए हैं। इससे पूर्व तौकीर रजा ने कहा था कि हम बाबरी मस्जिद का जिक्र नहीं करना चाहते हैं इससे हमारी न्यायपालिका का खराब इमेज जाता है।हमारी मस्जिदों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। देश के मुसमानों के साथ लीचिंग हो रही है। इसके बाद सामूहिक गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया गया है। देश में धर्म पर राजनीति हो रही है। यह अपने भड़काऊ भाषण के लिए पहले भी जेल जा चुके हैं।
सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से फोर्स के लिए अनुरोध किया गया था। इसके तहत दूसरे जिलों से भारी संख्या में पुलिसकर्मी मिले हैं। इतनी ही जिले की फोर्स को प्वाइंट बनाकर तैनात किया गया है। दंगा नियंत्रण का सामान व आंसू गैस संबंधी संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं।