मोदी सरनेम से जुड़े मानहानी मामले में गुजरात हाईकोर्ट आज राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करने वाली है।
मोदी सरनेम मामले में कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद दो साल की सजा का ऐलान किया था जिसके बाद राहुल ने हाईकोर्ट में सजा पर रोक लगाने की मांग की थी।
हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए सूची के मुताबिक जस्टिस हेमंत प्रच्छक की कोर्ट शुक्रवार सुबह 11 बजे फैसला सुनाएगी।
बता दें कि राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी। दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म कर दिया गया था।
अगर कोर्ट राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाती है तो उनकी संसद सदस्यता बहाल हो सकती है। गुजरात हाईकोर्ट में आज सुबह 11:00 बजे फैसला सुनाया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल की संसद सदस्यता 2+6 साल के लिए निलंबित हैं।