नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार ने एक भी पैसा का भ्रष्टाचार नहीं किया। देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। वहीं, पूर्व में सोनिया व मनमोहन की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त थी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर महाजनसंपर्क अभियान के तहत पंचकूला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करत रहे थे। उन्होंने कहा कि आजतक देश ने किसी भी प्रधानमंत्री पर इतना भरोसा नहीं किया जितना कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर। प्रधानमंत्री ने भी आजादी के समय से उलझे मुद्दों को सुलझाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ साल के कार्यकाल में वह कर दिखाया है, जो 70 साल में भी नहीं हो पाया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हम ब्रिटेन को पछाडक़र 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बने हैं। यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्रों से भारतीय छात्र जब तिरंगा ओढक़र निकले, तो रूस और यूक्रेन के बमवर्षक विमानों ने भी रास्ता दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का यह कद है। दुनिया के नेता प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ मांग रहे हैं। उन्हे बॉस कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से 370 और 35 (ए) जैसे कानूनों को खत्म किया, ट्रिपल तलाक जैसे कानूनों से हमारे मुस्लिम बहनों को आजादी दिलाई। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले नौ सालों में भारतीयों के 48 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले गए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोविड के वैश्विक संकट से भारत बाहर निकला और पूरी दुनिया से की कोविड से लडऩे में मदद की। मोदी द्वारा दिए गए प्रोत्साहन और सहयोग से भारत में दो स्वदेशी वैक्सीन बनी। इससे भारत में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाकर 220 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई और सौ से ज्यादा देशों को वैक्सीन दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा रहा है। इसमें देश ने हर क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights