केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा देश भर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि 1 महीने तक चलने वाले इस में का जनसंपर्क अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को एक बड़ी रैली से करेंगे। यह अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा। वैसे तो भारतीय जनता पार्टी देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में यह मेगा जनसंपर्क अभियान चलाएगी। लेकिन इसमें से पार्टी लोकसभा की लगभग 400 सीटों पर विशेष फोकस रखने की तैयारी कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों – छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना या मध्य प्रदेश में से किसी एक राज्य में 30 मई को बड़ी रैली कर इस बड़े जनसंपर्क अभियान और इसके तहत होने वाली रैलियों की शुरूआत करेंगे। हालांकि उनका कार्यक्रम कहां होगा, इस पर अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है। इसके अलावा महीने भर तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कई अन्य राज्यों में भी रैलियां कर सकते हैं। इसे 2024 की हुंकार की तौर पर भी देखा जा रहा है।
इस दौरान बीजेपी की योजना देश के लगभग चार सौ लोक सभा सीट, जिसपर उनका जनाधार ज्यादा है, उनको टारगेट करने का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सरकार के तमाम वरिष्ठ मंत्री, पार्टी के दिग्गज नेताओं और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री देशभर में 51 रैली आयोजित करके इस सरकार की उपलब्धि को गिनावएंगे।
इसके अलावा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर कार्यकर्ताओं को सीधे संबोधित भी करेंगे। ये सारा तामझाम बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं में जोश जगाने के लिए कर रही है ताकि अगले लोकसभा चुनाव की राह उनके लिए आसान हो जाए।
महीने भर चलने वाले इस अभियान के तहत भाजपा नेता देशभर में एक लाख से अधिक विशिष्ट और प्रभावशाली परिवारों जिनमें प्रसिद्ध खिलाड़ी, बिजनेसमैन, कलाकार एवं देश सेवा के दौरान शहीद हुए लोगों के परिजनों से संपर्क कर बातचीत करेंगे। उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की कोशिश करेंगे। पार्टी की योजना है की हर लोक सभा क्षेत्र में कम से कम 250 ऐसे परिवारों से कनेक्शन बनाया जाए जिनका प्रभाव उनके क्षेत्र में है।
इस मेगा जनसंपर्क अभियान की शुरूआत 29 मई से मोदी सरकार के मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के नेता और अन्य दिग्गज नेता देशभर में एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। पार्टी नेता देशभर में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर इंफ्लुएंसर्स से भी बातचीत करेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके साथ ही राज्यों में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष आदि भी प्रेस कांफ्रेंस कर अपने काम का पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे।
पार्टी आलाकमान की ओर से सभी सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वह दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास करके स्थानीय कार्यकर्ताओं और वहां के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे। वहीं पार्टी इस दौरान अपने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। यह बैठक राष्ट्रीय, राजकीय और जिला स्तर और बूथ स्तर पर भी होंगी। इसमें आगे यानी 2024 के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की जाएगी।